After Eight days of extensive search and rescue operations in Arunachal Pradesh, Wreckage of the missing AN 32 transport Aircraft of the Indian Air Force spotted at a remote location in 12,000 Feet high mountains, close to China Border. Various Teams of Indian Security forces are now in search of survivors and other things.
भारतीय वायुसेना के लापता एएन 32 विमान का 12,000 फीट की ऊंचाई पर मलबा दिखा साथ ही ये पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है । बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है क्योंकि इस विमान पर सवार यात्रियों का पता अबतक नहीं चल पाया है । बता दें कि इस दौरान विमान पर सवार 13 वायुसेना के सदस्यों को ढूंढने में कई टीमें लगी हुई है ।
#AN32 #12000feet #Rescueoperation